saans hai jab talak naa rukenge kadam ai vatan

Title:saans hai jab talak naa rukenge kadam ai vatan Movie:23rd March 1931 Shaheed Singer:Chorus, Hans Raj Hans Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


साँस है जब तलक ना रुकेंगे कदम
चल पड़े हैं तो मंज़िल को पा जाएँगे
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन

वो जवानी जो खूं को जलाती नहीं
वो वतन के लिए रंग लाती नहीं
दाग लेकर ग़ुलामी का क्यूँ हम जियें
सोच कर रात को नींद आती नहीं
साँस है जब तलक ...

हमने तय कर लिया हमने ले ली कसम
खून से अपने सींचेंगे हम ये चमन
जान लेकर हथेली पे हम चल दिए
बाँधकर सर पे निकले हैं हम ये क़फ़न
साँस है जब तलक ...