saanvalee salonee see mahaboobaa - - vital signs

Title:saanvalee salonee see mahaboobaa - - vital signs Movie:non-Film Singer:Vital Signs Music:Vital Signs Lyricist:Vital Signs

English Text
देवलिपि


(साँवली सलोनी सी महबूबा
तेरी शूड़ियाँ शड़ंग कर के
जाने कैसे आस दिलाएं
हाय हाय करें सब लड़के) - २

अमरीका के न जापान के - २
हम तो हैं दीवाने मुलतान के
जामनी होंठ, सराएकी बोले
और काहों में रस टपके
साँवली सलोनी ...

दिल आया है जब से शाम पे - २
हम बैठे हैं बस आराम से
सुबह सुहानी, रात नशीली
किया करेंगे पसंद करके
साँवली सलोनी ...

तेरी नाज़ुक कलाई साँवली - २
जिस दिन से हाय हम ने थाम ली
जितने थे तेरे चाहने वाले
अब जीते हैं मर मर के
साँवली सलोनी ...