-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
saanvalee see ik ladakee dhadakan jaise dil kee
Title:saanvalee see ik ladakee dhadakan jaise dil kee Movie:Mujhse Dosti Karoge Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Rahul Sharma Lyricist:Anand Bakshi
साँवली सी इक लड़की धड़कन जैसे दिल की
देखे जिस के वो सपने कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
उस की घनी ज़ुल्फ़ों में किस की तकदीर है
उस की हसीं आँखों में किस की तस्वीर है
आता नहीं मुझ को यकीं पर कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
यहाँ वहाँ कहाँ कहाँ जाने रुकती है उस की नज़र
वैसे तो मैं हूँ बेखबर इतनी है मुझ को खबर
कोई भी है है वो यहीं पर कहीं वो मैं तो नहीं
साँवली सी इक लड़की ...
ला ल ल ला ल ल ला ला ला ल ल ला ला ला ला