-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
saare badan men zahar chadh gayaa bichchhoo lad gayaa
Title:saare badan men zahar chadh gayaa bichchhoo lad gayaa Movie:Inquilaab Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
अरे ( सारे बदन में ज़हर चढ़ गया
मुझे बिच्छू लड़ गया रे ) -२ बिच्छू लड़ गया
कम न हुआ दर्द और बढ़ गया
बिच्छू लड़ गया ...
तूने ओ ज़ुल्मी करके इशारा
चुटकी भरी या डंक मारा
ये देख नीला निशान पड़ गया
( कल जो किया था वो फिर तू आज कर
कोई दवा मेरा इलाज कर ) -२
मर जाऊंगा मैं तेरा पाँव पड़ गया
बिच्छू लड़ गया ...
( कलियों ने खिलकर अंगड़ाइयाँ लीं
भंवरों ने सिर पर रुसवाइयाँ लीं ) -२
आई बहार गया पतझड़ गया
बिच्छू लड़ गया ...