saath ho tum aur raat javaan

Title:saath ho tum aur raat javaan Movie:Kaanch Ki Gudiya Singer:Asha Bhonsle, Mukesh Music:Suhrid Kar Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


साथ हो तुम और रात जवाँ
नींद किसे अब चैन कहाँ
कुछ तो समझ ऐ भोले सनम
कहती है क्या नज़रों की ज़ुबाँ

महकती हवा, छलकती घटा
हमसे ये दिल, सम्भलता नहीं
की मिन्नतें, मनाकर थके
करें क्या ये अब तो, बहलाता नहीं
देख के तुमको, महकने लगा
लो बहकने लगा, हसरतों का जहाँ

हम इस राह पे, मिले इस तरह
के अब उम्र भर, न होंगे जुदा
मेरे साज़-ए-दिल की आवाज़ तुम
मैं कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना
आओ चलें हम, जहाँ प्यार से
वो गले मिल रहे, हैं ज़मीं आस्मां