saathee hai alabelaa hamen to hai shikavaa mausam se

Title:saathee hai alabelaa hamen to hai shikavaa mausam se Movie:Hum Matwale Naujawan Singer:Mukesh Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


साथी है अलबेला फिर भी कोई अकेला
किसी से हम कुछ भी नहीं कहते
हमें तो है शिकवा मौसम से
साथी है अलबेला ...

सुनता नहीं ज़माना राही का अफ़साना
रस्ता नया मंज़िल नई तन्हा है दीवाना
किसी को क्या लेना फिर हमसे
हमें तो है शिकवा ...

सीने में सुलगाएं शोला सा ये हवाएं
फिर भी अगर दिल से मेरे दामन को वो बचाएं
तो कोई क्यों बिजली बन चमके
हमें तो है शिकवा ...

दिल देखिए हमारा मांगा नहीं सहारा
इनको नहीं उनको नहीं तुमको नहीं पुकारा
तो कोई क्यों उलझे थम थम के
हमें तो है शिकवा ...