-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:saayonaaraa waadaa nibhaaoongee Movie:Love In Tokyo Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
( सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा ) -२
सायोनारा
सायोनारा
( छोड़ दे मेरी बाँहों को
रोक ना मेरी राहों को ) -२
इतनी भी बेताबी क्या
समझा अपनी निगाहों को
सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा
( चंचल शोख़ बहारों में
रस बरसाते नज़ारों में ) -२
तुझको भूल ना पाऊँगी
होगा मिलन गुलज़ारों में
सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा
( होंगी रोज़ मुलाक़ातें
अपने दिन अपनी रातें ) -२
कौन हमें फिर रोकेगा
जी भर कर करना बातें
सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा -३