-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sabakee baaraaten aaeen dolee too bhee laanaa Movie:Jaanam Samjhaa Karo Singer:Alka Yagnik, Jaspindar Narula Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हो रांझे मजीयां चराईयां
डोली ले गए ने केड़े वे लग गए नैन अवेड़े
ओ लग गए नैन अवेड़े वे लग गए नैन अवेड़े
सबकी बारातें आईं डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हमको राजाजी ले जाना
सबकी बारातें आईं ...
चाहा था मैने सोचा था मैने
क्या क्या थे अरमां दिल-ए-नादां के
आँखों में आँसू आए पर कोई न आया
अब तो किसी को भी अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आईं ...
इन आँखों में थी इक रात सजी
हाथों में कभी चूड़ी सी बजी
पर आँख खुली तो आया नज़र
ना रात सजी ना चूड़ी बजी
मेरा टूटा था दिल उसकी झनकार थी
सारा वो रंग था मेरे खून-ए-दिल का
ये तो है रोना दिल का काहे का तराना
अब तो किसी को भी अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आईं ...
चलो जो भी हुआ वो खूब हुआ
अब हर कोई महबूब हुआ
है सबके लिए ये रात मेरी
अब तो है यही औकात मेरी
हँस के भीगी पलक चमकाना है
सूनी बाहें अदा से लहराना है
ग़म खा के आँसू पी के महफ़िल में गाना
अब तो किसी को भी अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आईं ...
सबकी बारातें आईं डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हमको राजाजी ले जाना
सबकी बारातें आईं ...
बांध के सेहरा हमसे मिल के
निकलेंगे सारे अरमां दिल के
आँखों में तारे नाचें घुंघटा यू उठाना
फिर हमको हौले हौले बाहों में छुपाना
सबकी बारातें आईं ...
अपनों से जुदा मैं होती हुई
कुछ हँसती हुई कुछ रोती हुई
जब छोड़ूंगी बाबुल की गली
तुम्हरे अंगना आऊंगी चली
जब तनमन से तेरी बनूंगी
गोरी बईयां मेरी धरना हौले से
मेहंदी वाले हाथों की चूड़ी खनकाना
फिर हौले हौले मुझको बाहों में छुपाना
सबकी बारातें आईं ...
फिर बिंदियाअ की सब चाँदनियां
और पायल की सब रागिनियां
तेरे घर संसार में लुटा देगी
दुल्हे राजा तेरी दुल्हनिया
पहले तुम खेलना मेरे रंग रूप से
फिर चुन डालना अंग अंग की कलियां
कोरे तन के फूलों से सेजिया सजाना
फिर हौले हौले हमको बाहों में छुपाना
सबकी बारातें आईं ...