sabase kahate hain o jattaa aaee baisaakhee

Title:sabase kahate hain o jattaa aaee baisaakhee Movie:Imaan Dharam Singer:Mohammad Rafi, Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


सबसे कहते हैं ये घायल हाथ ये टूटी टांग हम दे सकते हैं
जानें हम क्या लोगों से माँगें -२
जो औरों पे मर सकते हैं वो अपनी मदद कर सकते हैं

तुम हम पे मत एहसान करो ये धन-दौलत न दान करो
हम तो नौकर सरकार के हैं बस भूखे प्यार के हैं
हम में कोई लाचार नहीं हम आशिक़ हैं बीमार नहीं
सब भाषण उसके याद कर ले पहले उस दिन को याद कर ले
जब जंग छिड़े बारूद फटे सब अपने घरों में सोए रहे
हम जागे खड़े करने सबकी राखी
ओ जट्टा आई बैसाखी

गाँव में जब मेला लागे होती ख़ूब कबड्डी
बड़े-बड़े को मैं गिरा देता मार के अड्डी
कबड्डी -४
जब मैं गुज़रता बाज़ारों से सब झाँकते चौबारों से
इक कुड़ी इशारे करती सी वो मेरे चलन पे मरती सी
वो रह गई बस आहें भरती पिंड छोड़ के हम हो गए भरती
दिखला ज़ोर जवानी का शौक़ हमें क़ुर्बानी का
हम आए इन्हीं उम्मीदों में करें अपना नाम शहीदों में
जब दिल की लगी आया मौक़ा दुश्मन ने दिया बड़ा धोखा
दिल के बदले पाँव पे गोली मारी
कि सवालों की हाय जहाँ आई सी
ओ जट्टा आई ...

आज भी हम तेरी चाल पे हम क़ुर्बान वतन दे शेरा
हम बिक जाएँ फिर भी तेरा कर्ज़ा चुका न पाएँ तेरा
तूने अपना फ़र्ज़ निभाया अपना फ़र्ज़ बाकी
ओ जट्टा आई ...