-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sadaa hoon apane pyaar kee
Title:sadaa hoon apane pyaar kee Movie:Anarkali (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Rashid Atre Lyricist:Qateel Shifai
सदा हूँ अपने प्यार की
जहाँ से बेनियाज़ हूं
किस्सि पे जो न खुल सके
वो ज़िन्दगी का राज़ हूँ
रचे हैं मेरे ज़मज़मे
हवाओं में घटाओं में
मेरे गले का नूर है
घुला हुआ फ़िज़ाओं में
चलूं तो एक चाँदनी
छिड़ूं तो एक साज़ हूँ
सुनें अगर मेरी सदा
तो चलते करवां रुकें
भुला के अपनी गरदशें
ये सात आसमां रुकें
में हुस्न का ग़ुरूर हूँ
में दिलबरी का राज़ हूँ