-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sadiyaan samaa gaeen is ik pal men Movie:Lakeer - Forbidden Lines Singer:Hariharan, Udit Narayan, Mahalaxmi Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
ह : ( सदियाँ समा गईं इस इक पल में
दिखने लगा सुक़ूं दुनिया की हलचल में ) -२
ऐ काश
पा लूँ ये पल
मैं भी
मैं भी इस पल में -२
इस पल में
मैं भी इस पल में
हो ओ
ला रा
को : सदियाँ सदियाँ सदियाँ रे -४
सदियाँ सदियाँ सदियाँ रे -४
सदियाँ
सदियाँ सदियाँ
म : हो
नैनों के शीशे में साया है किसका
लुक-छुप के आता है चंदा के जैसा
कश्ती-ए-दिल कहती है मिल सागर है इश्क़ का
रोके क्यूँ हमको यूँ ये हया
लहरों में डूबे लोग तो हैं सदा
साहिल पे डूब के जी लें हम सदियाँ
सदियाँ सदियाँ
ह : सदियाँ समा गईं इस इक पल में
दिखने लगा सुक़ूं दुनिया की हलचल में
ऐ काश
पा लूँ ये पल
मैं भी
मैं भी इस पल में -२
इस पल में
मैं भी इस पल में
हो ओ
ला रा
को : ऐ -६
उ : अश्क़ों को आई हँसी गुमसुम है ज़ुबाँ
माफ़ करें कह ना सकूँ हाल-ए-दिल यहाँ
राज़-ए-वफ़ा रहते हैं दो दिल के दर्मियाँ
कह दिया तो रहा इश्क़ क्या
आँखों में डूबे ख़ामोशी से हया
ऐसे ही गुज़रें सदियाँ सदियाँ
सदियाँ सदियाँ
सदियाँ समा गईं इस इक पल में
दिखने लगा सुक़ूं दुनिया की हलचल में
ऐ काश
पा लूँ ये पल
मैं भी
मैं भी इस पल में -२
इस पल में
हे हे
मैं भी इस पल में
हो हो ओ ओ ओ