-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sahaaraa koee mil jaataa to ham kab ke sanbhal jaate
Title:sahaaraa koee mil jaataa to ham kab ke sanbhal jaate Movie:Raftaar Singer:Talat Mehmood Music:Shivram Lyricist:Nakhshab
सहारा कोई मिल जाता तो हम कब के सँभल जाते (२)
के जिस साँचे में दिल कहता उसी साँचे में ढल जाते (२)
बराबर दोनों जानिब आग लगती है मुहब्बत में (२)
इधर से भी उधर पहले सुलगती है मुहब्बत में (२)
न जलती शम्म महफ़िल में तो क्या परवाने जल जाते (२)
सहारा कोई मिल जाता ...
के जिस साँचे ...
सहारा कोई मिल जाता
किसी से आँखों आँखों में कोई इक़रार हो जाता
मुहब्बत का अगर भरपूर दिल पर वार हो जाता (२)
तो दिल के साथ शायद दिल के अरमाँ भी निकल जाते (२)
सहारा कोई मिल जाता ...
के जिस साँचे ...
सहारा कोई मिल जाता