sajanaa o sajanaa jeenaa teree galee men

Title:sajanaa o sajanaa jeenaa teree galee men Movie:Jeenaa Teri Gali Mein Singer:Anuradha Paudwal, S P Balasubramaniam Music:Babul Bose Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी
तेरी बाहों में है जन्नत मेरी प्यारी नयनों की दो गलियां तेरी
जीना तेरी गली में
सजनी ओ सजनी ...

ये रंगीं नज़ारे हैं मस्ती के इशारे हैं
ओ कहीं दूर चलें बाहों के सहारे हैं
अरमान दिल के मिल के पुकारे हैं
जीना तेरी गली में ...

हमको क्या ज़माने से इसके रूठ जाने से
बाज़ नहीं आएगा ये दीवारें उठाने से
हम तो मिलेंगे किसी भी बहाने से
जीना तेरी गली में ...