sajanee tere bin naa kabhee rahanaa

Title:sajanee tere bin naa kabhee rahanaa Movie:Bhaai Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


सजनी तेरे बिन ना कभी रहना
सजना तू मेरे तन का गहना
सजनी तेरे बिन ...

तेरी खुश्बू चुरा के मन का मधुबन खिला है
तेरी साँसों को छू के मुझको जीवन मिला है
तेरी पलकों की छांव में मेरे सपनों का घर है
तेरे रंग में रंगी है ये जो मेरी चुनर है
कंगना प्रीत का मैने पहना
सजनी तेरे बिन ...

सात फेरे लगा के बंध गए हम वचन से
अपना रिश्ता वही है धरती का जो गगन से
मैं रिझाऊंगी हर घड़ी तुझको सोलह सिंगार से
रूठ जाएगी तू अगर मैं मना लूंगा प्यार से
सुन्दरी मानूंगा मैं तेरा कहना
सजना तू मेरे ...