sajatee hai yoon hee mahafil

Title:sajatee hai yoon hee mahafil Movie:Qudrat Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


सजती है यूँ ही महफ़िल
रंग यूँ ही ढलने दो
इक चराग़ बुझने दो
इक चराग़ जलने दो

साज़-ए-तमन्ना लाओ कोई गीत गाएँ हम
जश्न-ए-मुहब्बत है ये झूम के मनाएँ हम
शाम ये मुरादों की सुबह तक तो चलने दो

सजती है यूँ ही महफ़िल ...

अब तो नज़र भी अपनी उठती है दुआ बनकर
धड़कन भी निकली दिल से नग़मा-ए-वफ़ा बनकर
आज तो दिल-ओ-जाँ की हसरतें निकलने दो

सजती है यूँ ही महफ़िल ...