-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
saktiyaan karataa hoon dil par
Title:saktiyaan karataa hoon dil par Movie:Saher Hone Tak (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Iqbal
सख़्तियाँ करता हूँ दिल पर ग़ैर से ग़ाफ़िल हूँ मैं
हाय क्या अच्छी कही ज़ालिम हूँ मैं जाहिल हूँ मैं
मैं जभी तक था के तेरी जलवा-पैराई न थी
जो नुमूद-ए-हक़ से मिट जाता है वो बातिल हूँ मैं
बज़्म-ए-हस्ती अपनी आराइश पे तू नाज़ाँ न हो
तू तो इक तस्वीर है महफ़िल की और महफ़िल हूँ मैं
ढूँढता फिरता हूँ ऐ इक़बाल अपने आप को
आप ही गोया मुसाफ़िर आप ही मंज़िल हूँ मैं