-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:samajh saken naa ishq kaa rutabaa ishq hee jaane Movie:Kaartoos Singer:Chorus, Nusrat Fateh Ali Khan Music:Nusrat Fateh Ali Khan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
समझ सकें ना लोग सयाने
इश्क़ का रुतबा रुतबा इश्क़ ही जाने
इस दुनिया का खेल रचाया इश्क़ की खातिर आप खुदा ने
इश्क़ का रुतबा ...
दुनिया भुला दी इश्क़ ने अपनी मना दी इश्क़ ने
दिलवाले जल गए शौक़ से जब आग लगा दी इश्क़ ने
जोगी बना दे इश्क़ इश्क़ रोगी बना दे इश्क़ इश्क़
सूली चढ़ाए इश्क़ इश्क़ जीना सिखा दे इश्क़ इश्क़
जिसको दिया दिल जां भी उसी को दो
जलके कहें परवाने
इश्क़ का रुतबा ...
किस्सा पुराना इश्क़ का दुश्मन ज़माना इश्क़ का
जिसको लगा मजनूं बना उलटा निशाना इश्क़ का
नींदे चुरा ले इश्क़ इश्क़ रातें जगा दे इश्क़ इश्क़
जी को जलाए इश्क़ इश्क़ पागल बना दे इश्क़ इश्क़
जितने भी लाया दुख शिकवा कभी ना करें
चुप ही रहें दीवाने
इश्क़ का रुतबा ...