samay kaa dariyaa bahataa jaae jeevan ek sangharsh hai

Title:samay kaa dariyaa bahataa jaae jeevan ek sangharsh hai Movie:Jeewan Ek Sangharsh Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


समय का दरिया बहता जाए बहते बहते कहता जाए
जीवन एक संघर्ष है

अपनी बदनामियों के साए में रोज जीता हूँ रोज मरता हूँ
तुम मुझे भूल गई हो लेकिन मैं तुम्हें अब भी याद करता हूँ
दिल कब तक ये सहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...

प्यार तुमको भी प्यार मुझको भी फिर बताओ यह फ़ासले क्यों हैं
दूर ही रहना था अगर हमको कोई समझाए हम मिलें क्यों हैं
टूटा दिल यह कहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...