-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sambhal ke baitho chaand hai taare bhee hain
Title:sambhal ke baitho chaand hai taare bhee hain Movie:Rooplekha Singer:Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur Music:Naushad Lyricist:Farooq Qaisar
र : स.म्भल के बैठो ज़रा छाँव में बहारों की
कहीं नज़र न लगे तुमको चाँद-तारों की
चाँद है तारे भी हैं और यह तन्हाई है -२
तुमने क्या दिल को जलाने की क़सम खई है
चाँद है तारे भी ...
सु : इस तरह दर्द-ए-मोहब्बत का न इकरार करो -२
ये तो सरकार मेरे प्यार की रुसवाई है
र : तुमने क्या दिल को ...
सु : चाँद है तारे भी ...
र : ढल चुकी रात ये आँचल तो हटा दो रुख से -२
किसलिए चाँद से चेहरे पे घटा छाई है
सु : प्यार भी करता है शिकवे भी किया करता है -२
सारी दुनिया से निराला मेरा सौदाई है
र : तुमने क्या दिल को ...
सु : चाँद है तारे भी ...