sambhal to le dil deewaanaa zaraa thahar jaanaa

Title:sambhal to le dil deewaanaa zaraa thahar jaanaa Movie:Phool Bane Angare Singer:Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ठहर जाना
सम्भल तो ले दिल दिवाना ज़रा ठहर जाना -२
अभी न सामने आना ज़रा ठहर जाना
सम्भल तो ले

मैं गुज़री उम्र को वापस ज़रा पुकार तो लूँ
मैं अपने आप को थोड़ा बहुत सँवार तो लूँ
लिबास ग़म का निगाहों से मैं उतार तो लूँ
समाँ तो हो ले सुहाना ज़रा ठहर जाना
अभी न सामने आना ज़रा ठहर जाना
सम्भल तो ले

ख़ुशी भी इतनी अचानक मैं सह न पाऊँगी
मैं अपने आप में बस आज रह न पाऊँगी
जो तुम से कहना है मुझको वो कह न पाऊँगी
मैं याद कर लूँ फ़साना ज़रा ठहर जाना
अभी न सामने आना ज़रा ठहर जाना
सम्भल तो ले दिल दिवाना ज़रा ठहर जाना
सम्भल तो ले