-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
san sanananan jaa jaa ree jaa ree jaa ree pavan
Title:san sanananan jaa jaa ree jaa ree jaa ree pavan Movie:Asoka Singer:Alka Yagnik, Hema Sardesai Music:Anu Malik, Ranjit Barot Lyricist:Anand Bakshi
सन सनननन सन सनननन
जा जा री जा री जा री जा री पवन
मेरे जैसा ढूँढ के ला मेरा सजन
सन सनननन ...
ऐसा कहीं कोई नहीं
ऐसा हो तो शायद मैं कर लूँ मिलन
जा जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...
आकाश है कोई प्रेम कवि
मैं उस की लिखी कविता ओ
मेरे जैसा कोई नहीं आया जग में युग बीता
छू न सके कोई मुझे
छू ले तो हाय लग जाए अगन
जा जा रे जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...
मैं आप ही अपनी प्रेमिका
मैं आप ही अपनी सहेली हाँ
और नहीं कोई अपने जैसी
बस मैं एक अकेली
मैं आऊँ तो मैं जाऊँ तो
मुझ को देखे झुक के गगन
जा जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...