sanam raah bhoole yahaan aate-aate

Title:sanam raah bhoole yahaan aate-aate Movie:Lutera Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


सनम राह भूले यहाँ आते-आते -२
भला रह गए वो कहाँ आते-आते
सनम राह भूले ...

दिल की बातें तो छुपी सी रहती हैं -२
वो क्या जाने जो निगाहें कहती हैं
उन्हें आएगी ये ज़ुबाँ आते-आते
सनम राह भूले ...

रोती आँखों को हँसाना मुश्किल है -२
इस बेचैनी को छुपाना मुश्किल है
न लें वो मेरा इम्तिहाँ आते-आते
सनम राह भूले ...

मुझसे झूठी वो क़सम ना खाएँगे -२
उनका वादा है यहाँ वो आएँगे
मगर जाएगी मेरी जाँ आते-आते
सनम राह भूले ...