sansaar kee har shay kaa itanaa hee fasaanaa hai

Title:sansaar kee har shay kaa itanaa hee fasaanaa hai Movie:Dhund Singer:Mahendra Kapoor Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
एक धुँध से आना है एक धुँध में जाना है

ये राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है

एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है

क्या जाने कोई किस पल किस मोड़ पर क्या बीते
इस राह में ऐ राही हर मोड़ बहाना है