-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sar uthaa ke jiyaa kaise jaaye aaye ham aaye Movie:I - Proud To Be An Indian Singer:Kunal Ganjawala Music:K C Loy Lyricist:K C Loy
सर उठा के जिया कैसे जाये
ये दिखाने आये
हर सवाल का जवाब इस मुट्ठी में लाये
आये हम आये -२
साथ में न रही तो क्या
संग चला नहीं तो क्या
इज़्ज़त को छूना नहीं वरनाआये हम आये -२
सर उठा के जिया कैसे जाये
ये दिखाने आये
हर सवाल का जवाब इस मुट्ठी में लाये
आये हम आये -२
( बेशर्म जिते वजह सह ले जा
ख़ुद की बेज्जती सह ले जा ) -२
हम नहीं
अब हम सही या हम नहीं या तुम नहीं
कोई ग़म नहीं
हर ज़ुल्म का हिसाब
अबे हट
लाये हम आये
आये हम आये
सर उठा के जिया कैसे जाये
ये दिखाने आये
हर सवाल का जवाब इस मुट्ठी में लाये
आये हम आये -२
तेरे घर को रोशन करते -२
जो अपना समझते तो
तुझ पे निछावर करते जाँ
जो यार कह दे तू
कह दे तू -२
माँ रो दी दिल को तूने आग़ लगाया
ख़ुद के कर्मों को तूने ख़ुद ही मिटाया
माँ रो दी दिल को तूने आग़ लगाया
जुनून का सैलाब
लाये हम आये
आये हम आये
सर उठा के जिया कैसे जाये
ये दिखाने आये
हर सवाल का जवाब इस मुट्ठी में लाये
आये हम आये -२