-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sarakee jo sar se vo dheere dheere Movie:Hello Brother Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma
ला ला ला
सरकी जो सर से वो धीरे धीरे
पागल हुआ रे मैं धीरे धीरे
तेरी चुनरिया दिल ले गई
सरकी जो सर से ...
तेरी ये बिंदिया दिल ले गई
तुमसे मिलकर ये जाना है
होता क्यूं दिल ये दीवाना है
तय कर लिया तुम्हें पाना है
क्या प्यार है ये दिखाना है
मेरे भोले सनम मेरे प्यारे सनम
दीवाने सनम अनजाने सनम
बोले मेरा कंगना धीरे धीरे
बोले मेरी पायल धीरे धीरे
ओ बोले तेरा कंगना धीरे धीरे
बोले तेरी पायल धीरे धीरे
तेरी चुनरिया ...
तेरा मेरा जन्मों का नाता है
यूं ही नहीं दिल लुभाता है
रिश्ते ये रब ही बनाता है
करके बहाने मिलाता है
मेरी यादों में तुम मेरी बातों में तुम
मेरी साँसों में तुम मेरी राहों में तुम
बोले मेरी धड़कन धीरे धीरे
बोले मेरी तड़पन धीरे धीरे
ओ बोले तेरी धड़कन धीरे धीरे
बोले तेरी तड़पन धीरे धीरे
तेरी चुनरिया ...