sataa sataa ke hamen ashqabaar karatee hai

Title:sataa sataa ke hamen ashqabaar karatee hai Movie:The Finest Ghazals of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Nazar Hussain Lyricist:Wafa Roomani

English Text
देवलिपि


सता सता के हमें अश्क़बार करती है
तुम्हारी याद बहुत बेक़रार करती है

वो दिन जो साथ गुज़ारे थे प्यार में हमने
तलाश उनको नज़र बार बार करती है

गिला नहीं जो नसीबों ने कर दिया है जुदा
तेरी जुदाई भी अब हमको प्यार करती है

कनारे बैठ के जिसके किये थे कौल-ओ-क़रार
नदी वो अब भी तेरा इंतज़ार करती है