sau janam intazaar hotaa hai raanjhanaa ve raanjhanaa

Title:sau janam intazaar hotaa hai raanjhanaa ve raanjhanaa Movie:Hindustaan Ki Qasam Singer:Chorus, Alka Yagnik Music:Sukhwinder Singh Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


सौ जनम इंतज़ार होता है तब कहीं जाके प्यार होता है
हर किसी को तो दिल नहीं देते प्यार बस एक बार होता है

रांझणा वे रांझणा रांझणा वे रांझणा
सजन मेरे साजना मैं जाने दूंगी आज ना
मैं तेरी हीर हूँ तू मेरा रांझणा
रांझणा वे रांझणा ...

आजा तुझे मैं बांध लूं अपनी ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीर से
तेरा रस्ता रोक पाई मेरी लाज ना साजना रांझणा रांझणा
सजन मेरे साजना ...

तू प्यार का राजा सही मैं कम नहीं तेरी रानी हूँ मैं
मेरे दिल पे राज हां चलेगा तेरा रांझणा साजना रांझणा रांझणा
सजन मेरे साजना ...