-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sawere waali gaadee se chale jaayenge Movie:Laat Saheb Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
र: सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे -४
कुछ ले के जायेंगे
हो कुछ दे के जायेंगे
सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे -२
( ये मेला दो घड़ी का दो दिनों की है बहार
समय की बहती धार कहती जाती है पुकार ) -२
पुकार हाय हाय हाय-हाय
महमान कब रुके हैं कैसे रोके जायेंगे -२
कुछ ले के जायेंगे
हो कुछ दे के जायेंगे
सवेरे वालि गाड़ी सवेरे वालि
को: सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे -२
र: ( मिलो तो मिलो प्यार से बोलो तो मीठी बात
हमारे बड़े भाग हुई तुमसे मुलाकात ) -२
मुलाकात हाय हाय हाय
मिलेगा कुछ तो दिल जो यहाँ खो के जायेंगे
कुछ ले के जायेंगे
हो कुछ दे के जायेंगे
सवेरे वालि गाड़ी हाँ सवेरे वालि होय-होय
को: सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे -२
र: ( निशानी कोई प्यार की तो छोड़ जायेंगे
कहानी कोई प्यार की तो जोड़ जायेंगे ) -२
तो जोड़ जायेंगे हाय हाय
बनेंगे किसी के किसी के हो के जायेंगे
कुछ ले के जायेंगे
हो कुछ दे के जायेंगे
सवेरे वालि गाड़ी सवेरे वालि
को: सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे -२
कुछ ले के जायेंगे
कुछ दे के जायेंगे
सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे
हो सवेरे वालि गाड़ी से चले जायेंगे