sazaa milee hai kisee se ye dil lagaane kee

Title:sazaa milee hai kisee se ye dil lagaane kee Movie:Kamal Ke Phool Singer:Suraiyya Music:Shyamsunder Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


सज़ा मिली है किसी से ये दिल लगाने की -२
हँसी उड़ाती है दुनिया मेरे फ़साने की
सज़ा मिली है किसी से ये दिल लगाने की
सज़ा मिली

( ख़ुशी से खेलने वाला
ज़माना क्या जाने ) -२
किसी ग़रीब को हसरत है
मुस्कुराने की

सज़ा मिली है किसी से ये दिल लगाने की
सज़ा मिली

( कुछ और ग़म भी बचें हो
तो दे-दे ऐ क़िसमत ) -२
कि अब तो मुझको भी आदत है
ग़म उठाने की

सज़ा मिली है किसी से ये दिल लगाने की
हँसी उड़ाती है दुनिया मेरे फ़साने की
सज़ा मिली है किसी से ये दिल लगाने की
सज़ा मिली