-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
seene men halachal hai aisaa lagataa hai jaise
Title:seene men halachal hai aisaa lagataa hai jaise Movie:Yeh Dil Aashiqana Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
सीने में हलचल है धड़कन भी पागल है
हँसता है रोता है दिल में कुछ होता है
ऐसा लगता है जैसे I am in love
जागी हूँ सोई हूँ ख्वाबों में खोई हूँ
जब तन्हा रहती हूँ खुद से कुछ कहती हूँ
ऐसा लगता है ...
ना जाने कब कैसे मैने होश गंवाया होश गंवाया
दीवाना दिल खो गया कैसे समझ न पाया समझ न पाया
क्या मौसम आया है पागलपन छाया है
कोई तो जादू है खुद पे ना काबू है
ऐसा लगता है ...
सारी सारी रैना मुझ को नींद ना आए नींद ना आए
कोई चोरी चोरी मेरा चैन चुराए चैन चुराए
चूड़ी क्यूँ बजती है बिंदिया क्यूँ सजती है
तन्हाई डसती है मुझ पे वो हँसती है
ऐसा लगता है ...