shaadee tujhase karoongaa

Title:shaadee tujhase karoongaa Movie:Om Jai Jagadish Singer:Hema Sardesai, Shaan Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


शादी तुझसे करूँगा बनके रहूँगा तेरा सनम
तू जो मुझसे कहेगी मैं वो करूँगा तेरी कसम
दिल चाहे दिल चाहे ऐसा यार
सारी उमर करे मुझसे प्यार
बार बार प्यार बेशुमार

शादी ओ तुझसे करूँगी ओ बनके रहूँगी तेरी सनम
तू जो ओ मुझसे कहेगा ओ मैं वो करूँगी तेरी कसम
दिल चाहे दिल चाहे ऐसा यार
सारी उमर करे मुझसे प्यार
बार बार प्यार बेशुमार
शादी तुझसे करूँगा ...

पहला पहला इश्क़ है पहला पहला प्यार है
बिन तेरे जान-ए-वफ़ा अब जीना दुश्वार है
चाहत में दिलदार के पीछे पीछे भागना
मुझको भी तो आ गया अब रातों में जागना
जान-ए-मन जान-ए-जां मेहरबां
शादी ओ तुझसे ...

मरती हैं मुझपे सभी हर collegeकी लड़कियाँ
मेरा रस्ता देखतीं उनके दिल की खिड़कियाँ
देखूँ तुझको रात दिन मैं बस तेरा नाम लूँ
कहती हैं बेताबियाँ आ बाहों में थाम लूँ
ये बता किसलिए दूरियां
शादी ओ तुझसे ...