shab wohee lekin sitaaraa aur hai - - runa laila

Title:shab wohee lekin sitaaraa aur hai - - runa laila Movie:non-Film Singer:Runa Laila Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


शब वोही लेकिन सितारा और है
अब सफ़र का इस्तआरा और है

साथ तो मेरा ज़मीं देती मगर
आसमाँ का ही इशारा और है

हारने में इक अना की बात थी
जीत जाने में हज़ारा और है

और कुछ पल उसका रस्ता देख लूँ
आसमाँ पर एक तारा और है

हद चराग़ों की यहाँ पे ख़त्म है
आज से रस्ता हमारा और है