-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
shafaq ho main kaise kahoon jaan-e-man
Title:shafaq ho main kaise kahoon jaan-e-man Movie:Nargis Singer:Jagjit Singh Music:Basu Chakravarty Lyricist:Majrooh Sultanpuri
शफ़क़ हो, फूल हो, शबनम हो, माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा कि लाजवाब हो तुम ||शेर||
मैं कैसे कहूँ जानेमन
तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही
ये होठों का उजाला
यही हैं मेरे दिन-रात ||स्थायी||
काश तुझको पता हो
तेरे रुख़-ए-रौशन से
तारे खिले हैं
दिये जले हैं
दिल में मेरे कैसे-कैसे
महकने लगीं हैं, वहीं से मेरी रातें
जहाँ से हुआ तेरा साथ ||१||
पास तेरे आया था
मैं तो काँटों पे चलके
लेकिन यहाँ तो
क़दमों के नीचे
फ़र्श बिछ गये गुल के
कि अब ज़िन्दगानी है फ़स्ल-ए-बहाराँ
जो हाथों में रहे तेरा हाथ ||२||