shahar kee pariyon ke peechhe jo hain deevaane

Title:shahar kee pariyon ke peechhe jo hain deevaane Movie:Jo Jeeta Wohi Sikander Singer:Sadhana Sargam, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


शहर की परियों के पीछे जो हैं दीवाने
वो हमारी सादगी का रंग क्या जानें
अरे हाँ आहा आहा दिलदार बेवफ़ा
जो नहीं समझे कि हम हैं जिसके दीवाने
वो हमारी आशिक़ी का रंग क्या जानें
अरे हाँ आहा आहा समझो ना मेरी जां

कोई होगा हसीं कम तो हम भी नहीं
देखो ज़रा नज़र भर के
इतना उड़ोओ नहीं हो न ऐसा कहीं
न इधर के रहे न उधर के
शहर की परियों के ...

यहां तो बड़े बड़े लुट गए खड़े खड़े
बचके वो भी कहां जाएंगे
सुन के मेरी सदा छोड़ के नाज़-ओ-अदा
कच्चे धागे में बंधे आएंगे
जो नहीं समझे ...