-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
shaharon men shahar sunaa bhaee shahar sunaa thaa dillee
Title:shaharon men shahar sunaa bhaee shahar sunaa thaa dillee Movie:Chaandni Singer:Kishore Kumar Music:Shiv-Hari Lyricist:Anand Bakshi
अरे शहरों में शहर सुना भई शहर सुना था दिल्ली -२
दिल्ली शहर में चाँदनी नाम की लड़की मुझको मिल्ली
उसकी झील सी आँखों में हाय दिल मेरा डूबा -२
बनी ओ मेरी वही तू मेरी तू है वही मेरी महबूबा
अरे शहरों में शहर ...
मैने तुझको देखा तो पहली नज़र में जान लिया
है मेरी महबूबा तू ही मैने तुझे पहचान लिया
ख्वाबों और ख्यालों की गलियों में तुझको ढूंढा
बनी तू मेरी हाँ बनी तू मेरी महबूबा
अरे शहरों में शहर ...
मुझको यह परवाह नहीं अब क्या सबकी मर्ज़ी है
सबकी मर्ज़ी को छोड़ो वह तो रब की मर्ज़ी है
हम दोनों के बीच में अब न आए कोई दूजा -२
बनी तू मेरी बनी मैं तेरी
तू ही तो मेरी महबूबा मैं हूँ वो तेरी महबूबा -२
अरे शहरों में शहर ...