sharaabee-sharaabee meraa naam ho gayaa

Title:sharaabee-sharaabee meraa naam ho gayaa Movie:Chandan Ka Palna Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


शराबी-शराबी मेरा नाम हो गया
मेरा नाम काहे को बदनाम हो गया
शराबी-शराबी ...

शायरों ने मुझको लिखा साक़ी जनाब
आपने किसलिए मुझे समझा ख़राब
ऐसा क्या मुझसे कोई काम हो गया
शराबी-शराबी ...

आप रोज़ मेरी नज़रों से पीते रहे
इस नशे के सहारे ही जीते रहे
लेकिन ख़ुदा की क़सम बड़े ख़ुदगर्ज़ हैं
ओ मैने पी मुझपे ये इल्ज़ाम हो गया
शराबी-शराबी ...

जी आपको देख के याद आया मुझे
आपने शीशे से क्यूँ बनाया मुझे
पत्थरों की ज़मीं पे गिराया मुझे
टूट के देखिए शीशा जाम हो गया
शराबी-शराबी ...