sharaab-e-naab ko do-aatishaa banaa ke pilaa

Title:sharaab-e-naab ko do-aatishaa banaa ke pilaa Movie:Bemisaal (Non-Film) Singer:Begum Akhtar Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


शराब-ए-नाब को दो-आतिशा बना के पिला
पिलानेवाले नज़र से नज़र से मिला के पिला

झलक रहा था तबस्सुम भी साग़र-ए-मय में
फिर एक बार उसी तरह मुस्कुरा के पिला

पिला हर एक को हर एक पर नवाज़िश कर
मगर ये शर्त है पहले मुझे पिला के पिला

कुछ इम्तियाज़ रहे मैकदे में मैकश का
लबों से अपने हर एक जाम को लगा के पिला