shareefon kaa zamaane men sharaafat chhod dee mainne

Title:shareefon kaa zamaane men sharaafat chhod dee mainne Movie:Sharafat Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


शरीफ़ों का ज़माने में अजी बस हाल वो देखा
कि शराफ़त छोड़ दी मैने
मुहब्बत करने वालों का यहाँ अंजाम वो देखा
कि मुहब्बत छोड़ दी मैने

छुड़ा के हाथ अपनों से चली आई मैं ग़ैरों में
पहन ली घुँघरुओँ की फिर वही ज़ंजीर पैरों में
मैं गाऊँगी मैं नाचूँगी इशारों पे सितमगारों के
बग़ावत छोड़ दी मैने
शराफ़त छोड़ दी ...

न हीरा है न मोती है न चाँदी है न सोना है
नहीं क़ीमत कोई दिल की ये मिट्टी का खिलौना है
मेरी दीवानगी देखो कि कहना मान के दिल का
ये दौलत छोड़ दी मैने
शराफ़त छोड़ दी ...