shauq se aayen gam zamaane ke

Title:shauq se aayen gam zamaane ke Movie:From Bhupinder With Love (Non-Film) Singer:Bhupinder Music:unknown Lyricist:Faqir

English Text
देवलिपि


शौक़ से आयें ग़म ज़माने के
दर खुले हैं ग़रीबख़ाने के

ये मुहब्बत ये दोस्ती ये वफ़ा
सब वसीले हैं दिल दुखाने के

क्या सुने कोई दास्तान-ए-हयात
लाख उनवाँ हैं इक फ़साने के

इक ख़ज़ाना है ज़िंदगी फ़ाक़िर
अश्क़ मोती हैं इस ख़ज़ाने के