-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
shauq se aayen gam zamaane ke
Title:shauq se aayen gam zamaane ke Movie:From Bhupinder With Love (Non-Film) Singer:Bhupinder Music:unknown Lyricist:Faqir
शौक़ से आयें ग़म ज़माने के
दर खुले हैं ग़रीबख़ाने के
ये मुहब्बत ये दोस्ती ये वफ़ा
सब वसीले हैं दिल दुखाने के
क्या सुने कोई दास्तान-ए-हयात
लाख उनवाँ हैं इक फ़साने के
इक ख़ज़ाना है ज़िंदगी फ़ाक़िर
अश्क़ मोती हैं इस ख़ज़ाने के