sheesh mahal banawaaye kaho jee kisakee sachchee shaan

Title:sheesh mahal banawaaye kaho jee kisakee sachchee shaan Movie:Shaan Singer:Chorus, Suraiyya Music:Hansraj Behl Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


सु : शीश महल बनवाये कोई ताजमहल बनवाये
लेकिन ताजमहल पर दुनिया आ कर फूल चड़ाये

कहो जी किसकी सच्ची शान
को : मोहब्बत करने वाले की
सु : कहो जी किसकी झूठी शान
को : प्यार में डरने वाले की
सु : प्यार में डरने वाले की -२
कहो जी किसकी सच्ची शान
को : मोहब्बत करने वाले की

सु : कोई दौलत जहाँ की लूट कर आँसू बहाता है
लुटा कर कोई अपना आप भी मुस्कुराता है
कहो जी किसकी सच्ची शान
को : लुटा कर वाले की
सु : कहो जी किसकी झूठी शान
को : लूट कर वाले की
सु : लूट कर वाले की -२
कहो जी किसकी सच्ची शान
को : मोहब्बत करने वाले की

सु : किसी ने प्यार का वादा कर के किसी से आँख चुराई
किसी ने अपनी जान गँवा के प्यार की रीत निभाई
कहो जी किसकी सच्ची शान
को : प्यार में मरने वाले की
सु : कहो जी किसकी झूठी शान
को : मौत से डरने वाले की
सु : मौत से डरने वाले की -२
कहो जी किसकी सच्ची शान
को : मोहब्बत करने वाले की