-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sheeshe se banee ik ladakee patthar ke nagar men aaee
Title:sheeshe se banee ik ladakee patthar ke nagar men aaee Movie:Dastak Singer:Kumar Sanu Music:Rajesh Roshan Lyricist:Javed Akhtar
शीशे से बनी इक लड़की पत्थर के नगर में आई
वो ढूंढ रही थी मोती और पत्थर से टकराई
शीशे से बनी इक ...
शीशे से बनी ये लड़की इस बात से है अन्जानी
जब रेत चमकती है तो लगती है बरसे पानी
ये फूल हैं सब कागज़ के लेकिन वो समझ न पाई
शीशे से बनी इक ...
शीशे से बनी लड़की से कह दो कि न बाद में रोना
कुछ लोग जो हैं पीतल के कहते हैं वो खुद को सोना
ये झूठ का पुल टूटेगा और गहरी है ग़म की खाई
शीशे से बनी इक ...