shikavaa teraa main gaaoon

Title:shikavaa teraa main gaaoon Movie:Anmol Ratan Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Vinod Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


शिकवा तेरा मैं गाऊँ
दिल में समाने वाले
भूले से याद कर ले
ओ भूल जाने वाले
शिकवा तेरा ...

ऐ आह मेरा भेद कहीं खोल न देना
हम को है उनसे प्यार कहीं बोल न देना
हम भी हैं ज़िद्द के पूरे
ज़िद्द के निभाने वाले
पी जायेंगे आँसू भी
हम ले रुलाने वाले
शिकवा तेरा ...

मर जायें हम अप हमें याद करोगे
रोओगे फूट-फूट कर फ़रियाद करोगे
ढूँढेंगे फिर सहारा
आँसू बहाने वाले
आयेंगे नहीं जा के
दुनिया से जाने वाले
शिकवा तेरा ...