shok nazar kee bijaliyaan dil pe mere giraae jaa

Title:shok nazar kee bijaliyaan dil pe mere giraae jaa Movie:Woh Kaun Thi Singer:Asha Bhonsle Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan

English Text
देवलिपि


शोख़ नज़र की बिजलियाँ दिल पे मेरे गिराए जा
मेरा न कुछ ख़्याल कर तू यूँ ही मुस्कराए जा
शोख़ नज़र की ...

जाग उठी है आरज़ू जैसे चिराग़ जल पड़े
अब तो वफ़ा की राह पे हम तेरे साथ चल पड़े
चाहे हँसाए जा हमें चाहे हमें रुलाए जा
शोख़ नज़र की ...

चैन कहीं किसी घड़ी आए ने तेरे बिन मुझे
काश मैं इस जहान से छीन लूँ एक दिन तुझे
शोख़ नज़र की ...