-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sholaa thaa jal bujhaa hoon hawaaen mujhe na do
Title:sholaa thaa jal bujhaa hoon hawaaen mujhe na do Movie:Mehdi Hassan And Ghulam Ali (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Faraz
शोला था जल बुझा हूँ हवाएं मुझे न दो
मैं कब का जा चुका हूँ सदाएं मुझे न दो
जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया
अब तुम तो ज़िंदगी की दुआएं मुझे न दो
ऐसा कभी न हो के पलट कर न आ सकूँ
हर बार दूर जा के सदाएँ मुझे न दो
कब मुझको ऐतराफ़-ए-मुहब्बत न था फ़राज़
कब मैंने ये कहा था सज़ाएं मुझे न दो