-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sholaa sholaa too bhadake milaaen zaraa andaaz apanaa apanaa
Title:sholaa sholaa too bhadake milaaen zaraa andaaz apanaa apanaa Movie:Andaz Apna Apna Singer:Vicky Mehta, Bahroz Chatterji Music:Tushar Bhatia Lyricist:Majrooh Sultanpuri
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जानां मौसम है क्या मस्ताना
ओ जान-ए-वफ़ा मिलाएं ज़रा अन्दाज़ अपना अपना
शोला शोला हम भड़के ...
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफ़ां कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
शोला शोला हम भड़के ...
तेरी उल्फ़त तेरी चाहत हमारी ज़िंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही हमारी कहानी है
तुम तुम मेरे लिए तुम ...