-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
shool see chubhe hai kyoon ye zindagee meree
Title:shool see chubhe hai kyoon ye zindagee meree Movie:Shuul Singer:Sukhwinder Singh Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Sameer
शूल सी चुभे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
भूल सी लगे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
साँसों में जलन आँखों में अगन
सपनों का जहां धुआं धुआं
चारों तरफ़ है अंधेरा घना
आँसू बनी हर खुशी कैसी है ये बेबसी
शूल सी चुभे है ...
दिल कहे हर कसम तोड़ दूं दर्द का ये जहां छोड़ दूं
मैं किसलिए मजबूर हूँ समझे नहीं कोई यहां
शूल सी चुभे है ...
फंस गया मैं वचन बोल के पी गया मैं जहर घोल के
मुझको मिला ये क्या सिला बिखरा मेरा वो आशियां
शूल सी चुभे है ...