shyaamal shyaamal baran

Title:shyaamal shyaamal baran Movie:Navrang Singer:Mahendra Kapoor Music:C Ramchandra Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


श्यामल श्यामल बरन
कोमल कोमल चरण
तेरे मुखड़े पे चंदा गगन का जड़ा
बड़े मन से विधाता ने तुझ को गढ़ा

तेरे बालों में सिमटी सावन की घटा, आ~
तेरे गालों पे छिटकी पूनम की छटा, ओ पूनम की छटा
तीखे तीखे नयन
मीठे मीठे बयन
तेरे अंगों पे चम्पा का रंग चढ़ा
बड़े मन से विधाता ने ...

ओ~, ये उमर ये कमर सौ सौ बल खा रही
तेरी तिरछी नज़र तीर बरसा रही
नाज़ुक नाज़ुक बदन
धीमे धीमे चलन
तेरी बाँकी लचक में है जादू बड़ा
बड़े मन से विधाता ने ...

किस पारस से सोना ये टकरा गया
तुझे रच के चितेरा भी चकरा गया
न इधर जा सका
न उधर जा सका
देखता रह गया वो खड़ा ही खड़ा
बड़े मन से विधाता ने ...