-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
simatee see sharamaaee see, kis duniyaa se tum aaee ho
Title:simatee see sharamaaee see, kis duniyaa se tum aaee ho Movie:Parwana Singer:Kishore Kumar Music:Madan Mohan Lyricist:Kaifi Azmi
सिमटी सी शरमाई सी, किस दुनिया से तुम आई हो
कैसे जहाँ में समायेगा, इतना हुस्न जो लाई हो
सिमटी सी...
हीरा नज़र चाँदी बदन रेशम हँसी मुखड़ा चमन
कंगाल हैं सारे हसीं बस एक तुम्हीं रखती हो धन
लुटने का डर है घबराई हो - (२)
जब तक तुम्हे देखा नहीं, ये दिल कभी धडका नहीं
आये गये कितने सनम मैंने मगर पूजा नहीं
तुम दिल की पहली अंगड़ाई हो - (२)
सिमटी सी...
आँखें मिलीं वादा हुआ, कुछ कह दिया, कुछ सुन लिया
ठहरे कहाँ बेताब दिल, कैसे मिले अपना पता
ज़ुल्फ़ों की बदली जब छाई हो - (२)
सिमटी सी...