sitaaron kee mahafil men are dil ne dil ko pukaaraa

Title:sitaaron kee mahafil men are dil ne dil ko pukaaraa Movie:Kaho Naa Pyaar Hai/ Believe In Love Singer:Chorus, Babul Supriyo Music:Rajesh Roshan Lyricist:Ibrahim Ashq

English Text
देवलिपि


सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना
कि होंठों पे आया है दिल का फ़साना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दुबारा
मंज़िल हे हे हे प्यार तुम्हारा हो हो हो
मैं हूं सागर तुम हो किनारा
सितारों की महफ़िल ...

अजब शाम है ये प्यार की पहलू में सबके यार है
अजब रात है जज़्बात की पहलू में प्यार ही प्यार है
ये प्यार तुम्हारा ये प्यार हमारा है ख़ूब नज़ारा
ज़माना उसी का है सारा ज़माना
कि जिसने भी सीखा है प्यार निभाना
अरे दिल ने दिल को ...

कदम आएं हैं उस मोड़ पे हम तुम हैं जहां सामने
नज़र से नज़र करने अब लगी बातें बड़े ही राज़ से
ये राज़ तुम्हारा ये राज़ हमारा करे है क्या इशारा
निशाने पे दिल है के दिल पे निशाना
दीवाना है अपनी ही धुन में दीवाना
अरे दिल ने दिल को ...