so jaa chup ho jaa kaahe mere raajaa tujhe

Title:so jaa chup ho jaa kaahe mere raajaa tujhe Movie:Jaan Ki Qasam Singer:Kumar Sanu, Anuradha Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


सो जा चुप हो जा -४
कु : काहे मेरे राजा तुझे निंदिया न आए -२
daddyतेरा गा के तुझे लोरियाँ सुनाए

अ : काहे मेरे राजा ...
mummyतेरी गा के तुझे लोरियाँ सुनाए
काहे मेरे राजा ...

तू मेरी जान है दिल का टुकड़ा
हर घड़ी निहारती हूँ मैं तेरा मुखड़ा
कु : तू मेरी जान है दिल का टुकड़ा
हर घड़ी निहारता हूँ मैं तेरा मुखड़ा
काहे मेरे राजा ...

आसमां छत तेरा धरती बिछौना
पेड़ों की ये डालियाँ हैं तेरा खिलौना
आसमां छत तेरा ...
पवन आके तुझे झूले में झुलाए
काहे मेरे राजा ...

एक दिन आएगी किश्ती किनारे
ज़िन्दगी गुज़ार देंगे तेरे सहारे
एक दिन आएगी ...
ममता की ले तुझे बाँहों में बुलाए
काहे मेरे राजा ...